ड्रामा क्वीन ने बताई अपने मन की बात: कहा- मैंने किसका क्या बिगाड़ा है?

बिग बॉस सीजन 15 की विजेता तेजस्वी प्रकाश और बाकी के टॉप 4 खिलाड़ियों को लेकर राखी सावंत ने अपनी प्रक्रिया दी। बिग बॉस में राखी सावंत काफी बार आ चुकी हैं। बिग बॉस मेकर्स के लिए राखी सावंत तुरुप का इक्का है। शो की टीआरपी प्रभावित होने पर राखी सावंत को मेकर्स बिग बॉस हाउस ले आते है। ड्रामा क्वीन के आते ही शो की टीआरपी बढ़ जाती है।
गौरतलब है कि राखी सावंत शो की विजेता कभी भी नहीं बन पाई। हाल ही में इस बारे में राखी सावंत ने अपनी राय रखी। राखी सावंत ने बताया कि शो न जीत पाने से वो कैसा महसूस करती है।
सीजन 15 की विजेता तेजस्वी को लेकर सवाल पूछने पर राखी ने जवाब में कहा, 'मुझे सच में नहीं पता लेकिन चारों फाइनलिस्ट्स में से कोई भी ट्रॉफी जीतता तो मुझे खुशी होती। लेकिन आपको ये जानना चाहिए कि मुझे कैसा महसूस होता है। इस बार मैं गेम जीतना चाहती थी। मैंने खुद को कई सारे अवतारों में पेश किया था और पब्लिक को जमकर एंटरटेन किया था।'
राखी सावंत ने कहा, 'आप लोग कभी मेरे बारे में क्यों नहीं सोचते हैं? हम सिर्फ टॉप 4 की ही बातें क्यों करते हैं? मैं कब ये गेम जीतूंगी? मैंने किसका क्या बिगाड़ा है? मैं हाल ही में शमिता शेट्टी की बर्थडे पार्टी से लौटी और ये बहुत ही शानदार सेलिब्रेशन था। मैं पीती नहीं हूं लेकिन ऐसा लग रहा है कि मुझे नशा हो गया है। उम्मीद है कि मेरी सॉफ्ट ड्रिंक में कुछ मिलाया नहीं गया था।'
हेमलता बिष्ट